पन्ना नगर के कपिल पिता स्व शंकर प्रसाद रैकवार उम्र 20 वर्ष निवासी टिकुरिया मोहल्ला पन्ना मध्यप्रदेश को बी पोजिटिव ब्लड की अत्यंत आवश्यकता थी । जिसको लेकर पीड़ित परिजन अपने रिश्तेदारों घर परिवार में संपर्क कर चुके मगर कोई भी रक्तदान करने को तैयार नहीं था। जो लोग तैयार थे उनका ब्लड मिलान नहीं हुआ । जिसकी वजह से बिन मां बाप के पुत्र कपिल रैकवार की सगी बहन ने पन्ना नगर के समाजसेवी राम बिहारी गोस्वामी से दूरभाष पर संपर्क किया । जिनके द्वारा सोशल मीडिया पर संदेश जारी किया गया । व्हाट्सएप पर संदेश पढ़ते ही लक्ष्मीपुर निवासी अरविंद राय जिला चिकित्सालय पहुंचे और उन्होंने स्वेच्छा से एक ही वर्ष में तीसरी बार रक्तदान किया । उनके इस कार्य को लेकर उपस्थित जनों द्वारा बधाई दी गई । रक्तदाता अरविन्द राय ने कहा कि रक्तदान करने से जहां बीमारियां नहीं आती है । वहीं पीड़ित जरूरतमंद को समयपर रक्तदान मिलने से उसके प्राण बचाई जा सकते है।
रक्तदान कर युवक ने बचाई जान